होम छत्तीसगढ़ बस्तर जिले के 593 मतदान दल आज हुए रवाना

बस्तर जिले के 593 मतदान दल आज हुए रवाना

151
0

जगदलपुर : लोकसभा निवार्चन-2019 के लिए बस्तर जिले के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र बस्तर, जगदलपुर, चित्रकोट और नारायणपुर के 593 मतदान दलों को बुधवार को धरमपुरा स्थित पाॅलिटेक्निक काॅलेज के मतदान सामग्री वितरण केन्द्र से मतदान केन्द्रांें के लिए रवाना किया गया। इनमें बस्तर विधानसभा क्षेत्र के 194, जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के 205, चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के 138 और नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के 56 मतदान दल शामिल हैं। इससे पहले बुधवार को बस्तर जिले के 129 मतदान दलों को रवाना किया गया था, इनमें बस्तर विधानसभा क्षेत्र के 3, जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के 25, चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के 75 और नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के 26 मतदान शामिल हैं। मतदान दलों में पीठासीन अधिकारी के साथ ही मतदान अधिकारी-1, 2 और 3 शामिल हैं।

पिछला लेखसभी धर्मों और दलों के लोगों ने दी शहीदों को श्रृद्धांजलि
अगला लेखजिला कांकेर पुलिस ने 100 से अधिक फरार आरोपी को गिरफ्तार किया

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here