
अब ग्राम पंचायत सीधे विकासखण्ड कार्यालय से जुड़ेंगे
गरियाबंद। जिले में संचार सुविधाओं के सुदृढ़िकरण के उद्देश्य से फाइबर केबल लाइन बिछाकर ग्राम पंचायतों को देश के विभिन्न हिस्सों से जोड़ने में मदद मिल रही है। भारत नेट परियोजना फेस-2 अंतर्गत सुदूर क्षेत्रों में रेडियो और सेटेलाईट के माध्यम से कनेक्टीविटी प्रदान कर विकासखण्ड कार्यालय से सीधे जोड़ा जा रहा है। इससे ग्रामीण भारत में ई-गवर्नेस, ई-स्वास्थ्य, ई-बैकिंग, इंटरनेट और अन्य सेवाओं के वितरण को सुगम बनाया गया है। जिले के चार विकासखण्ड के ग्राम पंचायतों से परे बसे हुए सभी ग्रामों में इसका विस्तार भी किया जा रहा है। ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर श्री मिथिलेश देवांगन ने बताया कि देवभोग विकासखण्ड के 47 ग्राम पंचायत, गरियाबंद के 28, मैनपुर के 10 एवं छुरा विकासखण्ड के 44 ग्राम पंचायतों में कार्य पूर्ण हो चुके है और सुविधाएं प्रारंभ होने की स्थिति में है। इससे लोगों को ग्राम पंचायत छोड़कर जनपद मुख्यालय नहीं आना पड़ेगा और इंटरनेट संबंधी सुविधाएं स्थानीय ग्राम पंचायतों में ही उपलब्ध हो सकेगी।
