होम छत्तीसगढ़ प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत अपात्र हितग्राहियों की सूची जारी

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत अपात्र हितग्राहियों की सूची जारी

10
0

दावा आपत्ति की तिथि 10 फरवरी तक
बेमेतरा। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत स्थायी प्रतीक्षा सूची में विभिन्न कारणों से अपात्र पाए गए हितग्राहियों को इस योजना के तहत लाभान्वित किया जाना संभव नहीं है। ऐसे सभी हितग्राहियों के नाम को स्थायी प्रतीक्षा से विलोपित हेतु सत्यापन दल द्वारा सत्यापित 1106 हितग्राहियों की सूची कार्यालय जनपद पंचायत बेमेतरा को प्राप्त हुआ है। दावा आपत्ति के लिए प्राप्त 1106 हितग्राहियों की विस्तृत सूची ग्राम पंचायत भवन के सूचना पटल एवं कार्यालय जनपद पंचायत बेमेतरा के सूचना पटल पर चस्पा की गई है। इसके अलावा जिले की वेबसाइट
https://bemetara.gov.in/
पर अवलोकन किया जा सकता है। सूची में दर्शित परिवार के संबंध में किसी भी उम्मीदवार या किसी भी नागरिक को किसी भी प्रकार की दावा आपत्ति प्रस्तुत करना हो तो 10 फरवरी 2023 समय 5ः00 बजे तक साक्ष्य के साथ संबंधित ग्राम पंचायत या कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बेमेतरा में प्रस्तुत किया जा सकता है। निर्धारित तिथि व समय के पश्चात प्राप्त दावा आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा।

पिछला लेखबेमेतरा जिला में हुआ ऊर्जा संरक्षण एवं दक्षता विषय पर कार्यक्रम
अगला लेखअमृतधारा महोत्सव की तैयारियां शुरू, कलेक्टर एसपी और सीईओ जिला पंचायत सहित प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे अमृतधारा

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here