होम छत्तीसगढ़ प्रदेश में लगातार तीसरे दिन 61 हजार से अधिक सैंपलों की जांच

प्रदेश में लगातार तीसरे दिन 61 हजार से अधिक सैंपलों की जांच

73
0

6 मई को 61344, 7 मई को 61939 और 8 मई को 61914 सैंपल जांचे गए
रायपुर। कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए रोज बड़ी संख्या में सैंपलों की जांच की जा रही है। प्रदेश में पिछले तीन दिनों से रोजाना 61 हजार से अधिक सैंपल जांचे जा रहे हैं। विगत 6 मई को प्रदेश भर में कुल 61 हजार 344, 7 मई को 61 हजार 939 और 8 मई को 61 हजार 914 सैंपलों की जांच की गई है। बीते 8 मई को दुर्ग संभाग के पांच जिलों में 12 हजार 036, रायपुर संभाग के पांच जिलों में 13 हजार 137, बिलासपुर संभाग के छह जिलों में 17 हजार 399, सरगुजा संभाग के पांच जिलों में 9652 तथा बस्तर संभाग के सात जिलों में 9690 सैंपलों की जांच की गई है।

पिछला लेखछत्तीसगढ़ में सात लाख से अधिक लोगों ने कोरोना को दी मात
अगला लेखकोरोना वेक्सीन सुरक्षित है निर्भिक होकर लगवाएं टीका : उद्योग मंत्री कवासी लखमा

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here