
कोरिया :प्रदेष के पंचायत और ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा योजना आर्थिक और सांख्यिकी, बीस सूत्रीय कार्यक्रम और वाणिज्यिक कर (जीएसटी) मंत्री टीएस सिंहदेव ने आज यहां जिला चिकित्सालय बैकुण्ठपुर में अपने कोरिया जिले के प्रथम प्रवास के दौरान नेत्र इकाई के विस्तारित वार्ड का लोकार्पण किया। तत्पष्चात उन्होंने जिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों का अवलोकन भी किया और उन्होंने वहां उपस्थित मषीनों के रख-रखरखाव एवं परिचालन की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर उन्होंने दूर दराज क्षेत्रों से पहुंचे मरीजों से उन्हें प्रदान की जाने वाली निःषुल्क दवाई, चिकित्सकों के कार्य-व्यवहार आदि के बारे में पूछताछ की।
स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने उपस्थित चिकित्सकों को मरीजों का इलाज सेवा भाव से करने के निर्देष दिये। इसके बाद उन्होंने चिकित्सालय परिसर में ही आम लोगों की समस्याएं भी सुनी। इस अवसर पर भरतपुर-सोनहत क्षेत्र के विधायक एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो, मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र के विधायक डॉ.विनय जायसवाल, बैकुण्ठपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक मती अंबिका सिंहदेव, जिला पंचायत की अध्यक्ष मती कलावती मरकाम, नगर पालिका परिशद बैकुण्ठपुर के अध्यक्ष अषोक जायसवाल, कलेक्टर भोस्कर विलास संदिपान, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी मती तुलिका प्रजापति सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
