होम छत्तीसगढ़ पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 फरवरी तक आमंत्रित

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 फरवरी तक आमंत्रित

211
0

धमतरी :शिक्षा सत्र 2018-19 में जिले में संचालित सभी शासकीय, अशासकीय महाविद्यालय, पॉलीटेक्निक, आईटीआई, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को आदिवासी विकास विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 फरवरी तक आमंत्रित किए गए हैं। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि कक्षा बारहवीं से उच्चतर कक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के ऑनलाइन आवेदन की स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही विभाग के पोर्टल tribal.cg.gov.in/escholarship पर प्रारम्भ की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी द्वारा (नवीन एवं नवीनीकरण) ऑनलाइन आवेदन 28 फरवरी तक किए जा सकेंगे। ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने की अंतिम तिथि 15 मार्च तक और स्वीकृत आदेश लॉक करने की तिथि 25 मार्च तक निर्धारित की गई है, जबकि के.वाय.सी. आगामी 26 मार्च जमा किए जा सकेंगे। सहायक आयुक्त ने संस्था प्रमुखों को नियत तिथि के अनुसार छात्रवृत्ति के आवेदन पोर्टल पर ऑनलाइन करने के निर्देश दिए हैं। यदि निर्धारित तिथि तक किसी कारणवश कार्रवाई नहीं की जाती है अथवा कोई पात्र विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाता है तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वयं जिम्मेदार होंगे।

पिछला लेखजिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक 25 फरवरी को
अगला लेखबेमेतरा में राज्य स्तरीय कृषि विकास एवं किसान कल्याण मेला

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here