होम छत्तीसगढ़ पीठासीन व मतदान अधिकारी एक का प्रशिक्षण

पीठासीन व मतदान अधिकारी एक का प्रशिक्षण

257
0

पहले दिन 1700 अधिकारी-कर्मचारी हुए प्रशिक्षत

प्रशिक्षण को गंभीरता से ले सभी: डाॅ. गौरव कुमार सिंह

रायपुर : लोकसभा निर्वाचन-2019 के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. बसवराजु एस. के मार्गनिर्देशन पर रायपुर जिला के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक एक के प्रथम चरण का प्रशिक्षण आज से प्रारंभ हो गया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी डाॅ. गौरव कुमार सिंह ने कहा कि निर्वाचन कार्य निर्बाध रूप से संपन्न हो सके लिए इसके लिए आवश्यक है निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारी प्रशिक्षण में बतायी गई जानकारियों को गंभीरता से सुने और उसका पालन सुनिश्चित करें। प्रशिक्षण में सभी अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने तथा निर्वाचन में किसी भी प्रकार की लापरवाही करने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

पीठासीन अधिकारी की डायरी, मतपत्र लेखा और माॅकपोल का प्रमाण पत्र सही तरीके से भरें। ईवीएम में माॅकपोल के पश्चात सीआरसी अर्थात् क्लोज, रिजल्ट और क्लियर की प्रक्रिया सही ढंग से संपादित करें। यदि सीआरसी सही ढंग से नही किया जाएगा तो मशीन में ईरर प्रदर्शित होता है इसका विशेष ध्यान रखें और सीआरसी सही ढंग से करे ताकि सुचारू तरीके से मतदान की प्रक्रिया संपादित की जा सके।

प्रशिक्षण में उपस्थित पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक एक को मोबाइल एप्पलीकेशन सी-टोप्पस् के संबंध में भी विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन और वीवीपैट के संबंध में हैण्ड आॅन टेªेनिंग भी प्रदान की गई। प्रशिक्षण के दौरान अनुशासनहीनता बरतने पर डाॅ. गौरव कुमार सिंह ने संचालनालय स्वास्थ्य सेवा के सहायक ग्रेड एक कैलाश कुमार सेन को नोटिस जारी कर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए है।

यह प्रशिक्षिण कार्यक्रम 12 से 14 मार्च तक प्रतिदिन अपरान्ह 2.30 बजे से आयोजित होगा। उक्त प्रशिक्षण में प्रशिक्षार्थियों की उपस्थिति सी-टाॅप्स के माध्यम से ली जा रही है। यह प्रशिक्षण शासकीय महिला पाॅलीटेक्निक बैरग बाजार रायपुर, जे.आर दानी कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय रायपुर, पी.जी उमाठे शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय शंकर नगर और शासकीय जे.एन. पाण्डेय बहुउद्देशीय उच्चत्तर माध्यमिक शाला नल घर चैक रायपुर में दिया जा रहा है। प्रथम दिवस के प्रशिक्षण में चार प्रशिक्षण केन्द्रों में कुल 1700 अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया।

पिछला लेखराजनैतिक-शासकीय होर्डिग्स, पोस्टर हटाने के निर्देश
अगला लेखकाॅलेज के युुवाओं ने ली मतदान की शपथ

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here