होम छत्तीसगढ़ पीईटी तथा पीपीएचटी की परीक्षा आज

पीईटी तथा पीपीएचटी की परीक्षा आज

274
0

कोरबा :छ.ग. व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित पीईटी तथा पीपीएचटी की परीक्षा गुरूवार दो मई को दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली में पीईटी की परीक्षा प्रातः 9 बजे से अपरांह 12.15 बजे तक एवं द्वितीय पाली में पीपीएचटी की परीक्षा अपरांह 2 बजे से 5.15 बजे तक कोरबा जिले के दो परीक्षा केंद्र- शा.इं.वि. स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा एवं शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय कोरबा में संपन्न होगी। दोनों पालियों में परीक्षार्थियों का प्रवेश आधा घंटा पूर्व होगा। परीक्षार्थियों को पहचान पत्र के रूप में प्रवेश पत्र के अतिरिक्त मतदाता परिचय पत्र, ड्राईविंग लायसेन्स, आधार कार्ड (मूल प्रति के अभाव में ए-4 साईज प्रति जिसमें डाउनलोड की तिथि अंकित हो), पेन कार्ड, चालू सत्र में विद्यालय या महाविद्यालय द्वारा जारी परिचय पत्र, फोटोयुक्त कक्षा 10 या कक्षा 12 वीं का मूल प्रवेश पत्र अथवा अंकसूची, इनमें से कोई एक मूल प्रति प्रस्तुत करना आवश्यक होगा। जिन परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र में फोटो प्रिन्ट नहीं हुआ होगा उन्हें परीक्षा कक्ष में दो पासपोर्ट साइज के नवीनतम रंगीन फोटो लाना अनिवार्य होगा। परीक्षा कक्ष के अन्दर प्रवेश पत्र को छोड़कर मोबाईल, पर्स, पाउच, स्कार्फ, इलेक्ट्रानिक उपकरण, इलेक्ट्रानिक घड़ी एवं अन्य इलेक्ट्रानिक सामग्री लाना सर्वथा वर्जित है। परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में केवल काले या नीले इंक वाले बाल पाईंट पेन का उपयोग किया जा सकेगा। परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र में दिये गये महत्वपूर्ण निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। आवश्यक जानकारी प्राप्त करने के लिए शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रजगामार रोड कोरबा को मार्गदर्शन केन्द्र बनाया गया है। जिसका दूरभाष क्रमांक 07759221458 है।

पिछला लेखपीईटी, पीपीएचटी परीक्षा 2 मई को एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी की परीक्षा 5 मई को
अगला लेखलोकसभा निर्वाचन 2019 : अधिकारी, कर्मचारी 22 मई तक कर सकते हैं डाक मतपत्र से मतदान

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here