होम छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू द्वारा योजनाओं में प्रगति...

पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू द्वारा योजनाओं में प्रगति की समीक्षा

49
0

पिछड़ा वर्ग के हितग्राहियों को भी लाभान्वित करने के दिये निर्देश
उत्तर बस्तर कांकेर। छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री थानेश्वर साहू ने आज जिला कार्यालय कांकेर में अधिकारियों की बैठक लेकर शासन द्वारा संचालित हितग्राहीमूलक योजनाओं में प्रगति की समीक्षा करते हुए पिछड़ा वर्ग के अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए निर्देशित किया। उनके द्वारा पिछड़ा वर्ग में क्रीमिलेयर के दायरे में आने वाले हितग्राहियों के आय प्रमाण-पत्र बनाने के संबंध में भी अपने सुझाव दिये गये तथा कांकेर जिले में कक्षा 6वीं से 12वीं तक अध्ययनरत एसटी, एससी, ओबीसी वर्ग के लगभग 12 हजार छात्र-छात्राओं को जाति प्रमाण-पत्र जारी होने पर प्रसन्नता व्यक्त की गई। अपर कलेक्टर श्री सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के प्राथमिक कक्षाओं में अध्ययनरत लगभग 50 हजार विद्यार्थियों का भी जाति प्रमाण-पत्र बनाने का अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ गौ-सेवा आयोग के सदस्य श्री नरेन्द्र यादव भी मौजूद थे।
पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री थानेश्वर साहू द्वारा बैठक में जिला पंचायत, वन विभाग, आदिवासी विकास विभाग, शिक्षा विभाग, लोक निर्माण, महिला एवं बाल विकास, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, व्यापार एवं उद्योग केंद्र, पशुधन विकास विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, उद्यानिकी, कृषि तथा मछली पालन विभाग में संचालित योजनाओं में प्रगति की समीक्षा किया तथा पिछड़ा वर्ग के लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी ली। बैठक में श्री गिरिवर साहू, अपर कलेक्टर श्री सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुमित अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गोरखनाथ बघेल सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

पिछला लेखकोविड-19 से मृत व्यक्ति के आश्रित को आर्थिक सहायता स्वीकृत
अगला लेख9 दिसंबर को होने वाले रोजगार मेले में पदों की संख्या बढ़कर हुई 1398

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here