होम छत्तीसगढ़ परम्परागत हस्तशिल्प जगार मेले में ग्राहकों की उमड़ी भीड़

परम्परागत हस्तशिल्प जगार मेले में ग्राहकों की उमड़ी भीड़

193
0

रायपुर :छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड द्वारा राजधानी के छत्तीसगढ़ हाट परिसर पंडरी में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित दस दिवसीय परम्परागत हस्तशिल्प मेला आठवें दिन भी राजधानीवासियों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्तर के इस जगार-2019 महामेले का शुभारंभ 23 फरवरी को ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने किया था। जगार-2019 महामेले में खरीदारी करने के लिए आए ग्राहकों की भीड़ राज्य के इस मेले की सफलता का परिचायक है। छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के जी.एल. मरावी ने 1 मार्च की स्थिति में उत्पादों की विक्रय की जानकारी देते हुए बताया कि मेले में 63 लाख 8 हजार 838 रूपए की बिक्री शिल्पियों द्वारा की गई। इसमें से छत्तीसगढ़ राज्य के शिल्पियों की बिक्री 21 लाख दो हजार 390 रूपए और अन्य प्रदेश के आए शिल्पियों की बिक्री 42 लाख 6 हजार 448 रूपए की हुई है।

पिछला लेखविधानसभा अध्यक्ष ने किया वार्षिकोत्सव का शुभारंभ
अगला लेखराज्यपाल मती पटेल से मंत्री सिंहदेव ने की सौजन्य भेंट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here