होम छत्तीसगढ़ पंपशाला तपकरा आंनगनबाड़ी केन्द्र में पोषण वाटिका तैयार

पंपशाला तपकरा आंनगनबाड़ी केन्द्र में पोषण वाटिका तैयार

82
0

बच्चों को भोजन में हरी साग-सब्जी बनाकर भी दी जा रही है
जशपुरनगर । कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में और महिला बाल विकास अधिकारी श्री अजय शर्मा के दिशा निर्देश में आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को पोष्टिक हरी, साग-सब्जी देने के लिए पोषण वाटिका तैयार की गई है। फरसाबहार विकासखंड के पंपशाला, तपकरा-02 आंगनबाड़ी केन्द्र में हरी साग-सब्जी लगाई गई है। और बच्चों को भोजन के साथ पोष्टिक साग-सब्जी बनाकर दी जा रही है। साथ ही मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान कार्यक्रम के तहत् शून्य से 06 वर्ष के मध्यम, गंभीर कुपोषित बच्चों और शिशुवति माताओं को गर्म भोजन, अण्डा दाल एवं पोष्टिक आहार दिया जा रहा है।

पिछला लेख19 पद हेतु प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 10 जनवरी को
अगला लेखउप निर्वाचन : 6 जनवरी तक लिया जा सकेगा नाम वापस, 20 जनवरी को होगा मतदान

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here