होम छत्तीसगढ़ निगम ने अभियान चलाकर विधानसभा मार्ग में 20 अवैध कब्जो एवं दुकानदारों...

निगम ने अभियान चलाकर विधानसभा मार्ग में 20 अवैध कब्जो एवं दुकानदारों के 5 शेड को हटाया

104
0

रायपुर – आज नगर निगम रायपुर के आयुक्त रजत बंसल के निर्देष पर नगर निगम मुख्यालय नगर निवेष उडनदस्ता ने जोन 2 नगर निवेष की टीम के साथ मिलकर जोन 2 के तहत वीरांगना अवंति बाई लोधी चैक से मोवा में विधानसभा मार्ग पर सघन अभियान चलाकर मुख्य मार्ग से लगभग 20 अवैध कब्जो को हटाया एवं सडक पर अवैध कब्जा जमाकर नियम विपरीत तरीके से व्यवसायरत एवं सडक यातायात में बाधक बने ठेलो को हटाकर जप्त करने की कडी कार्यवाही पुलिस बल की उपस्थिति में जनहित में जनसुविधा हेतु सुगम आवागमन नागरिको को देने हेतु की।

अभियान नगर निवेष उडनदस्ता उपअभियंता अबरार खान एवं जोन 2 नगर निवेष उपअभियंता अजीत सिंह राठौर की उपस्थिति में निगम सिक्योरिटी गार्ड व मजदूरों की सहायता से चलाया गया। मोवा मार्ग में मुख्य मार्ग पर भवन निर्माण सामग्री को थ्रीडी व डम्पर की सहायता से उठाकर जप्त करने की कार्यवाही की गई। वीरांगना अवंति बाई लोधी चैक के पास पांच दुकानदारों के अपनी दुकान की सीमा से बाहर अवैध रूप से निर्मित 5 शेड तोडकर हटाने एवं सडक को कब्जा मुक्त कराने अभियान के तहत कार्यवाही की गई।

पिछला लेखस्वच्छता सर्वेक्षण के तहत अभियान चलाकर रात्रिकालीन सफाई करवायी गई
अगला लेखहरदिया साहू समाज सामुदायिक भवन के प्रथम तल हाल निर्माण हेतु भूमिपूजन किया गया

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here