होम छत्तीसगढ़ नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा: 17 दिसंबर को खुला रहेगा करेक्शन विंडो

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा: 17 दिसंबर को खुला रहेगा करेक्शन विंडो

43
0

कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदनों में त्रुटि सुधार कर सकेंगे विद्यार्थी
कोरबा । जवाहर नवोदय विद्यालय सलोरा तहसील कटघोरा में सत्र 2022-23 के लिए कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा के लिए प्राप्त आवेदनों में त्रुटि सुधार के लिए ऑनलाइन करेक्शन विंडो 16 और 17 दिसंबर को खुला रहेगा। जिन अभ्यर्थियों के ऑनलाइन आवेदन में लिंग, वर्ग, परीक्षा का माध्यम आदि के संबंध में अगर कोई त्रुटि को तो ऐसे आवेदक अपने आवेदन में सुधार कार्य कर सकते हैं। प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थी अब 15 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। त्रुटि सुधार एवं आवेदन के संबंध में विस्तृत जानकारी आवेदक नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर प्राप्त कर सकते हैं। कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 30 अप्रेल 2022 को आयोजित की जाएगी। नवोदय विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि 16 और 17 दिसंबर को विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदनों में केवल त्रुटि सुधार कर सकेंगे, नए आवेदन नहीं भरे जाएंगे।

पिछला लेखचाँवल निर्यात में भारतीय खाद्य निगम को प्राथमिकता दे निर्यातक
अगला लेखमिर्च फसलों पर थ्रिप्स कीट के प्रकोप की आशंका, किसानों को बचाव के संबंध में दी गई जानकारी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here