होम छत्तीसगढ़ नवा रायपुर के पथ क्रमांक 1 तथा 8 में एक हजार पौधों...

नवा रायपुर के पथ क्रमांक 1 तथा 8 में एक हजार पौधों का हुआ रोपण : वन विभाग द्वारा पुराने वृक्षारोपण का पुनः स्थापना अभियान जारी

718
0

रायपुर, 09 अगस्त 2020

वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर की मंशा के अनुरूप पुराने वृक्षारोपण का पुनः स्थापना कार्य के तहत आज नवा रायपुर अटलनगर स्थित पथ क्रमांक 1 तथा 8 के दो किलोमीटर लंबाई में एक हजार पौधों का रोपण किया गया। वन विभाग द्वारा श्रम दान तथा रोपणियों में शेष बचे पौधों से वृक्षारोपण के जरिए होने वाले इस कार्य का शुभारंभ आज नवा रायपुर क्षेत्र के पथ क्रमांक 1 में प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री राकेश चतुर्वेदी ने पौधरोपण कर किया।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री चतुर्वेदी ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बिना किसी अतिरिक्त व्यय तथा संसाधन के क्षतिग्रस्त वृक्षारोपणों को पुनः स्थापित करना है। इसके तहत विभिन्न रोपणियों में शेष बचे पौधों द्वारा विभागीय अमला के सहयोग से पुराने वृक्षारोपणों के क्षतिग्रस्त अथवा वृक्ष विहीन भाग में वृक्षारोपण किया जाना है। वन विभाग द्वारा यह कार्य अभी निरंतर जारी रहेगा। आज नवा रायपुर में विभागीय अमला के माध्यम से श्रमदान द्वारा वर्ष 2012 में रोपित पथ वृक्षारोपण के क्षतिग्रस्त भाग में गढढा खुदाई कर पौधरोपण का कार्य किया गया। कार्यक्रम में कैम्पा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री व्ही.श्री निवास राव तथा मुख्य वन संरक्षक रायपुर श्री जनकराम नायक, वनमंडलाधिकारी श्री बी.एस.ठाकुर, वनमण्डलाधिकारी सामाजिक वानिकी श्रीमती सलमा फारूकी सहित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे।

पिछला लेखओपन स्कूल परीक्षा : कक्षा 12वीं के 49 हजार 336 और 10वीं के 38 हजार 577 विद्यार्थियों द्वारा असाइनमेंट जमा किया गया
अगला लेखउत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम हाॅयर सेकण्डरी स्कूल में प्रवेश हेतु लाॅटरी के माध्यम से छात्र-छात्राओं का हुआ चयन : बच्चों के माता-पिता एंव अभिभावकों की मौजूदगी में लाॅटरी प्रक्रिया संपन्न

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here