होम छत्तीसगढ़ नक्सल पीड़ितों हेतु 06 आवासों का लॉटरी पद्धति से होगा आबंटन

नक्सल पीड़ितों हेतु 06 आवासों का लॉटरी पद्धति से होगा आबंटन

40
0

कोण्डागांव। कार्यालय कलेक्टर (आदिवासी शाखा) कोण्डागांव द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार छत्तीसगढ़ शासन पुनर्वास योजना अंतर्गत नक्सल पीड़ित एवं आत्मसमर्पित व्यक्तियों के लिए कोण्डागांव जिले के विकासखण्ड बड़ेराजपुर में ग्राम बांसकोट अंतर्गत 06 आवासों का निर्माण किया गया है। उक्त निर्मित आवासों का आबंटन लॉटरी पद्धति से जिले के निवासरत् नक्सल पीड़ित एवं आत्मसमर्पित परिवारों को किया जाना है। इस हेतु इच्छुक संबंधित नक्सल पीड़ित एवं आत्मसमर्पित परिवार 16 से 27 दिसम्बर तक अपना आवेदन नक्सल सेल पुराना पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोण्डागांव में प्रस्तुत कर सकते हैं।

पिछला लेखउपार्जन केंद्रो में 57 हजार 668 क्विंटल धान की हुई खरीदी
अगला लेखप्राकृतिक आपदा में जनहानि के 03 मामलों में प्रभावित परिजन हेतु 12 लाख रुपए की राशि स्वीकृत

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here