होम छत्तीसगढ़ नक्सली पहाड़ी पर चलाते थे प्रिंटिंग प्रेस, मुठभेड़ के बाद फोर्स ने...

नक्सली पहाड़ी पर चलाते थे प्रिंटिंग प्रेस, मुठभेड़ के बाद फोर्स ने किया ध्वस्त

509
0

सुकमा। गुरुवार शाम साढ़े चार बजे फुलबगड़ी थाना क्षेत्र के माड़ोपारा की पहाड़ी पर एसटीएफ और डीआरजी के जवानों की टुकड़ी ने करीब 30-35 माओवादियों को घेर लिया। एक घंटे तक दोनों तरफ से जमकर गोलीबारी हुई। हालांकि जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भागने में कामयाब हो गए। फोर्स को नक्सली कैंप ध्वस्त करने में कामयाबी मिली। माओवादियों ने माड़ोपारा पहाड़ी के शिखर पर प्रिटिंग प्रेस यूनिट लगा रखा था, जिस पर भी फोर्स ने कब्जा कर लिया।

एसपी अभिषेक मीणा ने मुठभेड़ की पुष्टि करते बताया कि केरलापाल एरिया कमेटी कमांडर भीमे व दोरनापाल एलओएस कमांडर रमेश के माड़ोपारा पहाड़ी में छिपे होने की पुख्ता सूचना के बाद फोर्स को रवाना किया गया था। फोर्स पहली बार इस पहाड़ी पर पहुंची थी। माओवादी पहाड़ के ऊपर से ताबड़तोड़ गोलीबारी कर रहे थे, बावजूद जवान पीछे नहीं हटे। एक घंटे के बाद नक्सली भाग निकले।

पिछला लेखसलवा जुडूम का दर्द : दो साल का मानदेय मिला और न आरक्षक की नौकरी
अगला लेखसाल की चौथी 100 करोड़ी फिल्म बन गई ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here