होम छत्तीसगढ़ ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर लगा प्रतिबन्ध

ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर लगा प्रतिबन्ध

291
0

गरियाबंद :कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्याम धावडे़ ने जिले में लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर चुनाव संबंधी कार्यवाही शांति एवं निष्पक्ष रूप से सम्पादन करने के उद्देश्य से जिले में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। कलेक्टर के आदेशानुसार छत्तीसगढ कोलाहाल अधिनियम 1985 की धारा 4 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए प्राधिकृत अधिकारी की अनुमति के बिना ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग पर तत्काल प्रभाव से लोकसभा निर्वाचन 2019 सम्पन्न होने तक प्रतिबंध लगा दिया गया है। चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए चलित वाहनों में लाउडस्पीकर एवं सामान्यतः आमसभा , प्रचार व जुलूस के लिए में ध्वनि प्रसारण यंत्रों के उपयोग की अनुमति क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी से प्राप्त किया जा सकेगा। अनुमति मिलने के पश्चात भी अधिकतम प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 तक ही लाउडस्पीकर का उपयोग किया जा सकेगा।

पिछला लेखअवकाश स्वीकृति के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी अधिकृत : लोकसभा निर्वाचन 2019
अगला लेखव्यय अनुवीक्षण, स्थैतिक, उड़नदस्ता, एमसीएमसी टीम का प्रशिक्षण 14 मार्च को

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here