
अम्बिकापुर । समर्थन मूल्य में धान खरीदी 1 दिसबर से जिले में शुरू हो गई है । इस बार खरीदी केंद्रों में बेहतर व्यवस्था होने से किसान आसानी से धान बेच पा रहे हैं जिससे वे खुश हैं।
लुण्ड्रा विकासखण्ड के धान खरीदी केंद्र बटवाही में धान बिक्री के लिए आये किसान अदलसाय को भी केंद्र की व्यवस्था बेहतर लगा। किसान ने बताया कि टोकन कटाने तथा धान बेचने के दौरान किसी प्रकार की समस्या नही हुई। बारदाने की कमी होने पर मुझे समिति के द्वारा बारदाना उपलब्ध कराया गया। धान का सबसे मूल्य भी अच्छा मिल रहा है। उन्होंने समर्थन मूल्य बपर धान खरीदी के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के द्वारा धान खरीदी की सुचारू व्यवस्था के लिए उपार्जन केन्द्रोंक लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। अधिकारियो को किसानों की सुविधाओं का ध्यान रखने तथा छोटे किसानों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए हैं।
