
बालोद। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देश पर दो छात्रों को छात्रावास में रहकर अध्ययन करने की सुविधा मिली है। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्री के.एस.मसराम ने बताया कि जिले के नगर पालिका परिषद बालोद निवासी 15 वर्षीय चंदन कुमार एवं 13 वर्षीय देवकुमारी के माता-पिता की आकस्मिक निधन हो जाने के कारण उनके शिक्षा एवं भरण पोषण व्यवस्था में कठिनाई उत्पन्न होने की जानकारी मिलने पर कलेक्टर ने बच्चो के विषम परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए उनकी शिक्षा हेतु समुचित सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। कलेक्टर के निर्देश पर चंदन कुमार कक्षा 10वीं को प्री. मैट्रिक पिछड़ा वर्ग छात्रावास बालोद तथा देव कुमारी कक्षा 09वीं को प्री. मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास बालोद मे प्रवेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों छात्र छात्रावास में रहकर अध्ययन की सुविधा प्राप्त कर रहे है।
