होम छत्तीसगढ़ दुर्ग-पाटन मार्ग में रेल्वे ओव्हर-अण्डर ब्रिज का हो रहा निर्माण छत्तीसगढ़राज्य दुर्ग-पाटन मार्ग में रेल्वे ओव्हर-अण्डर ब्रिज का हो रहा निर्माण द्वारा ans - March 4, 2019 262 0 Facebook Twitter Pinterest WhatsApp रायपुर :लोक निर्माण विभाग द्वारा दुर्ग-पाटन मार्ग स्थित ठगड़ा में रेल्वे ओव्हर ब्रिज और रेल्वे अण्डर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। इसके निर्माण के लिए 27 करोड़ 39 लाख रूपए की राशि स्वीकृत है। वर्तमान में इसका लगभग 25 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है।