होम छत्तीसगढ़ दिव्यांग संदीप को मिली व्हील चेयर

दिव्यांग संदीप को मिली व्हील चेयर

65
0

बैंक सखी के माध्यम से घर मिलेगी पेंशन की राशि
महासमुन्द। इंदिरा गांधी दिव्यांग पेंशन योजनांतर्गत दिव्यांग पेंशन राशि को दिव्यांग संदीप अपनी पेंशन लेने 2 किलोमीटर दूर बैंक पिथौरा आना-जाना पड़ता था। जिससे उसे काफी दिक्कत और तकलीफ होती थी। योजनांतर्गत उन्हें 500 रुपए की राशि पेंशन के रूप में मिलती है। संदीप पिथौरा के ग्राम लाखागढ़ में अपनी मॉ और एक बहन के साथ रहता है। उसके पिता का भी देहांत हो चुका है। खबर से जानकारी मिलने पर कलेक्टर श्री डोमन सिंह और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस. आलोक ने उप संचालक समाज कल्याण से संदीप को व्हील चेयर और सखी बैंक के माध्यम से पेंशन की राशि हर माह उनके घर पर ही देने हेतु कहा।
उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती संगीता सिंह द्वारा तुरंत कार्यवाही कर व्हील चेयर उपलब्ध करायी गई। 25 वर्षीय बहु दिव्यांग बालक को पेंशन बैंक सखी के माध्यम से आगामी माह से देना और उनके आवागमन के लिए एक व्हील चेयर उपलब्ध करायी। संदीप जिसे पाकर बहुत खुश हुआ। अब उसे अपने माँ के साथ कहीं भी आने-जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी। उनकी माँ श्रीमती पुन्नी भी बच्चे को व्हील चेयर मिलने से काफी प्रसन्न हैं।
उन्होंने बताया कि उसके पिता जीवित थे तो वह बच्चे को अपने साथ गोद में या सायकल पर बैंक ले जाकर पेंशन लाते थे। लेकिन उनके निधन के बाद मैं ही उनका सहारा हूं। लेकिन अब संदीप 25 वर्ष का हो गया है, वह बोलने और चलने-फिरने में भी असमर्थ है। इस कारण वह घिसटकर चलता है। पेंशन हेतु बैंक लाना मजबूरी है। बैंक आने जाने में काफी तकलीफ होती थी। लेकिन प्रशासन द्वारा व्हील चेयर उपलब्ध कराने से उसे कहीं भी ले जाने में अब काफी सहुलियत होगी। उन्होंने बताया कि संदीप का काफी उपचार करवाया लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि संदीप की जीभ ज्यादा मोटी है जिसका उपचार सम्भव नहीं है। उसे तरल खाद्य पदार्थ ही खाने में दिया जाता है।

पिछला लेखकृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र सिंगारभाट में मनाया गया राष्ट्रीय किसान दिवस
अगला लेख150 पदों हेतु रोजगार मेला 27 दिसंबर को होगा आयोजित

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here