
धमतरी :शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत् प्राथमिक स्कूलों में अप्रशिक्षित शिक्षकों के लिए राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान एवं राज्य शैक्षिक अनुसंधान तथा प्रशिक्षण परिषद् द्वारा संचालित डी.एल.एड. पाठ्यक्रम की चतुर्थ चरण की परीक्षा अब 15 एवं 16 फरवरी को दोपहर ढाई से शाम साढ़े पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि पूर्व में यह परीक्षा 14 एवं 15 फरवरी को आयोजित होनी थी, जिसे संशोधित कर अब 15 एवं 16 मार्च को रखा गया है।
