
बलरामपुर :लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत् बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में कुल 78.01 प्रतिशत् मतदान हुआ। जिले के 3 लाख 90 हजार 268 मतदाताओं ने अपना मताधिकार का उपयोग किया।
ज्ञातव्य है कि बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में कुल 5 लाख 274 मतदाता हैं। जिसमें से 03 लाख 90 हजार 268 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिसमें 1 लाख 98 हजार 994 पुरूष एवं 01 लाख 91 हजार 274 महिला मतदाता हैं। 06-प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत कुल 01 लाख 8 हजार 233 मतदाताओं में से 82 हजार 587, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 07-रामानुजगंज में 01 लाख 91 हजार 724 मतदाताओं में से 01 लाख 49 हजार 656 एवं 08-सामरी में 02 लाख 317 मतदाताओं में से 01 लाख 58 हजार 25 मतदाताओं ने अपना मताधिकार का उपयोग किया। इस प्रकार प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में 76.30 प्रतिशत, 07-रामानुजगंज में 78.06 एवं 08-सामरी में 78.89 प्रतिशत् मतदान हुआ। 07-रामानुजगंज के मतदान केन्द्र क्रमांक 108-रामपुर में सबसे अधिक मतदान 94.12 प्रतिशत एवं सबसे कम मतदान केन्द्र क्रमांक 112-बलरामपुर में 50.12 प्रतिशत तथा 08-सामरी के मतदान केन्द्र क्रमांक 47-बाटीडांड में सबसे अधिक 94.12 प्रतिशत एवं 125-पुंदाग में 12.25 प्रतिशत मतदान हुआ।
