होम छत्तीसगढ़ जिले में कुल 78.01 प्रतिशत् मतदान

जिले में कुल 78.01 प्रतिशत् मतदान

105
0

बलरामपुर :लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत् बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में कुल 78.01 प्रतिशत् मतदान हुआ। जिले के 3 लाख 90 हजार 268 मतदाताओं ने अपना मताधिकार का उपयोग किया।

ज्ञातव्य है कि बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में कुल 5 लाख 274 मतदाता हैं। जिसमें से 03 लाख 90 हजार 268 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिसमें 1 लाख 98 हजार 994 पुरूष एवं 01 लाख 91 हजार 274 महिला मतदाता हैं। 06-प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत कुल 01 लाख 8 हजार 233 मतदाताओं में से 82 हजार 587, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 07-रामानुजगंज में 01 लाख 91 हजार 724 मतदाताओं में से 01 लाख 49 हजार 656 एवं 08-सामरी में 02 लाख 317 मतदाताओं में से 01 लाख 58 हजार 25 मतदाताओं ने अपना मताधिकार का उपयोग किया। इस प्रकार प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में 76.30 प्रतिशत, 07-रामानुजगंज में 78.06 एवं 08-सामरी में 78.89 प्रतिशत् मतदान हुआ। 07-रामानुजगंज के मतदान केन्द्र क्रमांक 108-रामपुर में सबसे अधिक मतदान 94.12 प्रतिशत एवं सबसे कम मतदान केन्द्र क्रमांक 112-बलरामपुर में 50.12 प्रतिशत तथा 08-सामरी के मतदान केन्द्र क्रमांक 47-बाटीडांड में सबसे अधिक 94.12 प्रतिशत एवं 125-पुंदाग में 12.25 प्रतिशत मतदान हुआ।

पिछला लेखप्राकृतिक आपदा पीड़ित परिवारों को सहायता राशि स्वीकृत
अगला लेखनलकूप खनन अनुमति हेतु प्राधिकृृत अधिकारियों की नियुक्ति

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here