होम छत्तीसगढ़ जशपुर जिले में लोकसभा चुनाव में रिकार्ड मतदान

जशपुर जिले में लोकसभा चुनाव में रिकार्ड मतदान

146
0

जशपुरनगर :लोकसभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत जशपुर जिले में हुए रिकार्ड मतदान ने बीते लोकसभा चुनाव के सभी रिकार्ड को पीछे छोड़ दिया है। वर्ष 2014 की तुलना में इस बार जिले के मतदाताओं ने लोकतंत्र के महात्यौहार में बढ़चढ़ कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए जबर्दस्त उत्साह के साथ मतदान किया। वर्ष 2014 में 76.23 प्रतिशत् मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था जबकि इस बार 76.26 प्रतिशत् मतदाताओं ने वोट डालकर बीते लोकसभा चुनाव के रिकार्ड को ब्रेक कर दिया है। इस बार जिले में 2014 की तुलना में 0.03 प्रतिशत् अधिक मतदान हुआ है। मतदाताओं को जागरूक एवं प्रेरित करने के लिए चुनाव के घोषण के बाद से ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर की विशेष पहल पर संचालित जश्न-ए-जशपुर सेलेब्रेटिंग डेमोक्रेसी के तहत् विविध गतिविधियों का आयोजन इसका मुख्य कारण रहा है।

जश्न-ए-जशपुर सेलेब्रेटिंग डेमोक्रेसी के तहत् बीते सवा महीने तक मतदाता जागरूकता के लिए प्रतिदिन शहर से लेकर गांवांे तक लोगों को मताधिकार के बारे में एवं ईव्हीएम के माध्यम से मतदान करने के तौर तरीके की जानकारी दी गई। लोकतंत्र के महात्यौहार से मतदाताओं को जोड़ने के लिए कभी नागपुर एवं भिलाई से आए हार्ले डेविडसन की बाईक रैली तो कभी मशाल रैली तो कभी पदयात्रा निकाली गई। युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से तैराकी प्रतियोगिता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, महिला स्व सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं एवं बीएलओ की संयुक्त रैली, जिले के सभी ब्लॉकों एवं तहसील मुख्यालयों में मेहन्दी, रंगोली एवं खेलकूद प्रतियोगिता, महाविद्यालयों में मताधिकार को लेकर विविध आयोजन एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन, जिले के दूरस्थ पहाड़ी कोरवा गांवो में कोरवाओं के बीच ईव्हीएम पाठशाला, जशपुर से लेकर ग्वालिनसरना तक मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अधिकारियों कर्मचारियों की संयुक्त बाईक रैली का आयोजन, स्वीप मानव चक्र का निर्माण, तहसील एवं नगरपंचायत तथा जिले के बस स्टैण्ड में लगातार ईव्हीएम पाठशाला जैसे आयोजन ने मतदाताओं को जागरूक करने के साथ उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया। जश्न-ए-जशपुर सेलेब्रेटिंग डेमोक्रेसी के तहत् आयोजित गतिविधियों का सार्थक परिणाम यह रहा कि इस बार जिले में 76.26 प्रतिशत् मतदाताओ ंने मतदान कर बीते लोकसभा चुनाव के सारे रिकार्ड को पीछे छोड़ दिया। यहां यह उल्लेखनीय है कि 2009 में जिले में मात्र 63.56 प्रतिशत् मतदान हुआ था।
कलेक्टर ने दी बधाई

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने बताया कि इस बार लोकसभा चुनाव में सर्वाधिक 77.32 प्रतिशत् मतदान कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र में हुआ है। जशपुर विधानसभा क्षेत्र में 75़.13 तथा पत्थलगावं विधानसभा क्षेत्र में 76.47 प्रतिशत् मतदाताओ ंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले में शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सम्पन्न होने में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से भागीदार रहे जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों कर्मचारियों, सेक्टर अधिकारियों, पुलिस के जवानांे, पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों मीडिया के प्रतिनिधियों को बधाई दी है।

पिछला लेखलोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी निलंबित
अगला लेख‘लोकसभा निर्वाचन-2019‘ : स्ट्रांग रूम में तगड़ी सुरक्षा के साथ रखी गई ई.व्ही.एम. एवं वी.वी.पैट मशीनें

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here