होम छत्तीसगढ़ जशपुरनगर : जिले के समस्त विकासखंडो के कर्मचारियों ने मतदाता दिवस की...

जशपुरनगर : जिले के समस्त विकासखंडो के कर्मचारियों ने मतदाता दिवस की ली शपथ

27
0

जशपुरनगर । राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिले के विकासखंड जशपुर, मनोरा, बगीचा, सहित अन्य विकासखंडो में विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों को अपने मताधिकार का उपयोग करने के हेतु विभाग प्रमुख के द्वारा मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई। सभी ने शपथ में कहा कि हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

पिछला लेखनव संकल्प शिक्षण संस्थान में बैंक पीओ, एसएससी, एयरफोर्स, एन.डी.ए.के पदों पर भर्ती के लिए कराई जाएगी तैयारी
अगला लेखजशपुरनगर : अपर कलेक्टर ने अधिकारियों, कर्मचारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here