होम छत्तीसगढ़ जवाहर नवोदय विद्यालय : कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु भरें गये ऑनलाईन...

जवाहर नवोदय विद्यालय : कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु भरें गये ऑनलाईन परीक्षा फॉर्म में त्रुटि सुधार 17 दिसम्बर तक

64
0

मुंगेली। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य श्री देवेन्द्र कुमार साहू ने आज बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु भरें गये ऑनलाईन परीक्षा फॉर्म में त्रुटि सुधार के लिए 17 दिसम्बर तक की तिथि निर्धारित की गई है। अतः आवेदित अभ्यार्थी भरें गये ऑनलाईन परीक्षा फॉर्म में 17 दिसम्बर तक कैटेगरी, जेंडर, ग्रामीण, शहरी, शारीरिक विकलांगता, परीक्षा आदि के संबंध में संबंधित पोर्टल पर त्रुटि सुधार कर सकते है।

पिछला लेखउपजेल देवरी में 152 विचाराधीन बंदियों का किया गया स्वास्थ्य जॉच
अगला लेखपेंशन प्रकरणों का निराकरण समयावधि में करें – कलेक्टर

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here