होम छत्तीसगढ़ जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा

जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा

42
0

रायपुर। राज्य के ग्रामीण अंचलों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के संचालित जल जीवन मिशन के अंतर्गत की जा रही है। इसी कड़ी में कोण्डागांव जिले के जल जीवन मिशन योजना की कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा समीक्षा की गयी। बैठक में कलेक्टर ने योजना के तहत् लक्ष्य अवधि, अद्यतन स्थिति, निविदा प्रक्रिया की गहन समीक्षा करते हुए समय सीमा पर कार्य पूरा ना होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी बैठक तक सभी अपूर्ण कार्य पूर्ण कर लिये जाए और विलंब से कार्य करने वाले निर्माण एजेंसियों को ब्लैक लिस्ट करने की कार्यवाही करने की बात कही।
बैठक में अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत जिले के कुल 383 ग्राम पंचायतों में प्रस्तावित घरेलू नल कनेक्शन 1,23,675 है और योजना पूर्ण करने की लक्ष्य अवधि निर्धारित है। इसी प्रकार समूह ग्राम योजना के तहत कुल 01 प्रस्तावित योजना है और इसमें प्रस्तावित 23 ग्राम में एवं घरेलू नल कनेक्शन के तहत कुल संख्या 7814 है। योजना हेतु प्रस्तावित सतही जल स्रोत कोसारटेडा डेम से 1.196 मी.घ.मी. प्रतिवर्ष के जल आरक्षण हेतु जल संसाधन विभाग से सहमति प्राप्त कर ली गयी है। जिसका डीपीआर कार्य प्रगतिरत् है। इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अभियंता, निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

पिछला लेखपंचायत चुनाव के लिए बनाए गए 1066 मतदान केंद्र
अगला लेख​​​​​​​मुख्यमंत्री ने भारतीय सेना के जवानों को सेना दिवस पर शुभकामनाएं दी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here