होम छत्तीसगढ़ ’घर में रहें सुरक्षित रहें के संदेश के साथ शहर में निकाला...

’घर में रहें सुरक्षित रहें के संदेश के साथ शहर में निकाला गया फ्लैग मार्च

40
0

कलेक्टर श्रीमती रानू साहू एवं एसपी श्री पटेल के नेतृत्व में प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी रहे शामिल
कोरबा। कोरोना वायरस के संक्रमण के बने मौजूदा हालातों में कोरबा शहर में कोरोना सक्रमण की रोकथाम के लिए घर में रहें, सुरक्षित रहंे के संदेश के साथ पुलिस और प्रशासन की टीम ने आज फ्लैग मार्च निकाला। आज शाम कलेक्टर श्रीमती रानू साहू एवं एसपी श्री भोजराम पटेल के नेतृत्व में कोरबा शहर में कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के प्रति आमजनों को जागरूक करने के लिए विशेष फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने और अनावश्यक घर बाहर नहीं निकलने का संदेश दिया गया।
यह फ्लैग मार्च एसपी कार्यालय से शुरू हुआ। कोसाबाड़ी चौक से होते हुए सुभाष चौक, घंटाघर, महाराणा प्रताप चौक, बुधवारी, मुड़ापार, टीपी नगर रेल्वे क्रासिंग से सुनालिया होते हुए पुराना कोरबा, पुराना बस स्टैंड, सीतामणी से वापस टीपी नगर चौक, सीएसईबी चौक, बुधवारी, आईटीआई चौक से सिविल लाईन डिंगापुर, तहसील कार्यालय से वापस कलेक्टोरेट तक फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान घरों की छतों और बालकनियों से लोग फ्लैग मार्च के फोटो तथा वीडियो अपने मोबाइल फोनों में बनाते दिखे। फ्लैग मार्च में शामिल वाहनों से माईकिंग सिस्टम द्वारा लोगों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील की जाती रही।

पिछला लेखआकस्मिक मृत्यु के 02 प्रकरणों में 08 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत
अगला लेखजनचौपाल में आज 94 लोगों ने दिए आवेदन : कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने सुनीं लोगों की समस्याएं, निराकरण के लिए दिए निर्देश

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here