होम छत्तीसगढ़ गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा मनोज सिंह मंडावी करेंगे...

गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा मनोज सिंह मंडावी करेंगे ध्वजारोहण

45
0

रायगढ़। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर जिला मुख्यालय रायगढ़ के मिनी स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा श्री मनोज सिंह मंडावी प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे एवं संयुक्त परेड की सलामी लेंगे।
गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह प्रात: 9 बजे मिनी स्टेडियम में शुरू होगा। ध्वजारोहण के पश्चात मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा श्री मंडावी राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देंगे। इसके पश्चात वे कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के साथ संयुक्त परेड का निरीक्षण करेंगे। मुख्य अतिथि द्वारा इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जाएगा एवं मार्च पास्ट की सलामी ली जाएगी। गणतंत्र दिवस समारोह में उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा श्री मनोज सिंह मंडावी विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं शासकीय अधिकारियों.कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित करेंगे।

पिछला लेखजशपुर जिले में महिला सुपरवाईजर पद के लिए आयोजित परीक्षा सफलता पूर्वक हुई सम्पन्न
अगला लेखरायपुर खनिज विभाग के उड़नदस्ता टीम की कार्यवाही देवीपुर स्थित खदान एवं क्रेशर को किया गया सील

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here