
युवाओं को सुविधा दिलाने कलेक्टर ने दिये स्थानांतरण के आदेश
कोण्डागांव। युवाओं के लिए रोजगार के नये अवसरों की तलाश में सहायता एवं उन्हें मार्गदर्शन प्रदान करने वाले जिला रोजगार कार्यालय को युवाओं की सुविधा हेतु कलेक्टोरेट परिसर में स्थानांतरित किया जा रहा है। विगत् दिनों बस्तर फाईटर्स एवं अन्य भर्ती परीक्षाओं हेतु आवेदन के लिए बेरोजगार युवाओं द्वारा रोजगार पंजीयन प्राप्त करने हेतु कार्यालय पहुंचने में हो रही असुविधाओं के संबंध में विभिन्न समाचार पत्रों द्वारा जानकारी प्रदान की गयी थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने राष्ट्रीय राजमार्ग से कार्यालय की दूरी कम करते हुए उसे कलेक्टोरेट परिसर में स्थित आशा चुड़ी निर्माण सेंटर के भवन में चुड़ी सेंटर के साथ संचालित करने हेतु आदेश दिये गये। जिसके लिए जिला निर्माण समिति को कलेक्टर द्वारा एक माह के भीतर सभी आवश्यक संरचनात्मक सुधारों के साथ कार्यालय को स्थानांतरित करते हुए कार्य प्रारंभ करवाने के निर्देश दिये। कलेक्टेªट परिसर में रोजगार कार्यालय के आ जाने से राष्ट्रीय राजमार्ग 30 से 03 किमी तक यातायात साधनों के अभाव में कार्यालय तक जाने में युवाओं को होने वाली परेशानियों से मुक्ति मिलेगी। यहा पर रोजगार कार्यालय के साथ चॉईस सेंटर की भी स्थापना की जायेगी।
