होम छत्तीसगढ़ कोरोना संकट में छत्तीसगढ़ की ऑक्सिजन बनी अन्य राज्यों के लिये संजीवनी...

कोरोना संकट में छत्तीसगढ़ की ऑक्सिजन बनी अन्य राज्यों के लिये संजीवनी बूटी

95
0
file photo

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दिशानिर्देश पर अतिरिक्त मेडिकल आक्सीजन की अन्य राज्यों को की जा रही आपूर्ति
रायपुर। कोरोना महामारी के संकट के इस काल में छत्तीसगढ़ में उत्पादित मेडिकल ऑक्सिजन अन्य राज्यों की कोरोना पीड़ितों के लिये संजीवनी का काम कर रही है । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के दिशानिर्देश पर कोविड संक्रमण के समय न केवल छत्तीसगढ़ में मेडिकल आक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है, बल्कि छत्तीसगढ़ में स्थानीय उपभोग के अतिरिक्त शेष मेडिकल आक्सीजन की अन्य जरूरतमंद राज्यों को भी आपूर्ति की जा रही है। उल्लेखनीय है कि 11 अप्रैल से 24 अप्रैल तक छत्तीसगढ़ से 2706.95 मेट्रिक टन आक्सीजन की अन्य राज्यों को आपुर्ति कर जरूरतमंद राज्यों को सहायता पहुंचाई गई है। 11 अप्रैल से 24 अप्रैल तक छत्तीसगढ़ से कर्नाटक को 16.82 मेट्रिक टन, आंध्रप्रदेश को 176.69 मेट्रिक टन, मध्यप्रदेश को 801.22 मेट्रिक टन, गुजरात को 120.42 मेट्रिक टन, तेलंगाना को 578 मेट्रिक टन,और महाराष्ट्र को 1013.8 मेट्रिक टन मेडिकल आक्सीजन की आपूर्ति की गई है।

पिछला लेखमंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने मेकाहारा के चिकित्सकों से की मुलाकात, चिकित्सकों के कार्यों को सराहा
अगला लेखअस्पतालों में मरीजों के सुगमता से इलाज और आगजनी की घटना को रोकने के लिए पुख्ता प्रबंध हो: भूपेश बघेल

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here