होम छत्तीसगढ़ कोरबा लोकसभा निर्वाचन के लिए संवीक्षा उपरांत 18 अभ्यर्थियों के नामांकन विधिमान्य...

कोरबा लोकसभा निर्वाचन के लिए संवीक्षा उपरांत 18 अभ्यर्थियों के नामांकन विधिमान्य पाये गये

158
0

कोरबा : लोकसभा निर्वाचन 2019 अंतर्गत संसदीय क्षेत्र कोरबां हेतु भरे गये नामांकन की आज संवीक्षा की गई। संवीक्षा में कुल 18 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र विधिमान्य पाये गये हैं। तथा दो अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र में त्रुटि होने के कारण अस्वीकृत किये गये हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समयावधि में कोरबा संसदीय क्षेत्र हेतु कुल 20 अभ्यर्थियों द्वारा 38 नामांकन फार्म प्रस्तुत किये गये थे। जिनमें से चार नामांकन फार्म अविधिमान्य हुए हैं।

जिनके नामांकन विधिमान्य पाए गये हैं उन प्रत्याशियों का नाम इस प्रकार है- ज्योतिनंद दुबे (भारतीय जनता पार्टी),ज्योत्सना महंत (इंडियन नेशनल कांगे्रस), परमीत सिंह (बहुजन समाज पार्टी), चंद्रभूषण कंवर (अंबेडकराईट पार्टी आफ इंडिया), तुलेश्वर मरकाम (गोड़वाना गणतंत्र पार्टी), बद्री प्रसाद ओगे्र (निर्दलीय), राजकुमार यादव (भारतीय पंचायत पार्टी), राजेश कुमार पाण्डेय (भारत भूमि पार्टी), रेखा तिवारी (छत्तीसगढ़ विकास गंगा पार्टी), लिलंबर सिंह (भारतीय टायबल पार्टी), सुमन लाल खांडे ( राष्टीय जनसभा पार्टी), कृपाराम साहू (निर्दलीय), दीपक कुमार साहू (निर्दलीय), प्रमोद कुमार शर्मा (निर्दलीय), रामदयाल टोप्पो (निर्दलीय), लखन लाल देवांगन (निर्दलीय), वेदलाल धनवार (निर्दलीय) और सेवक राम अंचल (निर्दलीय)।

संवीक्षा उपरांत आज धनीराम महिलांगे (अधिकार विकास पार्टी) एवं महेन्द्र जायसवाल (निर्दलीय) का नामंकन अस्वीकार किया गया। संवीक्षा के दौरान पाया गया कि अभ्यर्थी बद्री प्रसाद ओग्रे ने शिव सेना राजनैतिक दल के प्रत्याशी के रूप में भी नामांकन दाखिल किया था। ओग्रे द्वारा दाखिल किये गये इस नामांकन पत्र पर स्वयं के हस्ताक्षर नहीं होने और भाग दो अपूर्ण होने के कारण उसे अविधिमान्य कर दिया गया। परंतु ओगे्र द्वारा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भरा गया नामांकन विधिमान्य माना गया।

निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में महेन्द्र जायसवाल द्वारा भरा गया नामांकन भी अविधिमान्य कर दिया गया। जायसवाल द्वारा भरे गये नामांकन पत्र में शपथ पत्र के कई बिंदु रिक्त पाये गये जिनके लिए रिटर्निंग आफिसर द्वारा उन्हें नोटिस जारी कर नामांकन की अंतिम तिथि के निर्धारित समय तक पूर्ण करने की सूचना दी गई थी। परंतु जायसवाल द्वारा इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई, न ही रिक्त बिंदुओं को पूर्ण किया गया। इस आधार पर रिटर्निंग आफिसर द्वारा जायसवाल का नामांकन अविधिमान्य कर दिया गया।

अधिकार विकास पार्टी के प्रत्याशी धनीराम महिलांगे के नामांकन पत्र में उल्लेखित प्रस्तावकों में से दो प्रस्तावकों का नाम कोरबा लोकसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में शामिल नहीं होने के कारण उनका नामांकन भी अविधिमान्य घोषित किया गया है।

पिछला लेख2 अभ्यर्थियों का अस्वीकृत हुआ नामांकन
अगला लेखप्रेक्षक की उपस्थिति में हुआ रेण्डमाईजेशन

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here