
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के जल संसाधन विभाग मंत्रालय द्वारा कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा विकासखण्ड स्थित एमआईपीपीव्ही-26 जलाशय की नाली की मरम्मत के लिए एक करोड़ 56 लाख 91 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मुख्य अभियंता महानदी परियोजना रायपुर को प्रदान की गई है। इससे 54.64 हेक्टेयर में सिंचाई हेतु जलापूर्ति की जा सकेगी।
