होम छत्तीसगढ़ कलेक्टर श्री वसंत ने की ग्राम गुनापुर के ग्रामीणों से मुलाकात

कलेक्टर श्री वसंत ने की ग्राम गुनापुर के ग्रामीणों से मुलाकात

55
0

आंगनबाड़ी केंद्र और प्राथमिक शाला का किया निरीक्षण
मुंगेली। कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कल 22 दिसम्बर को जिले के विकास खण्ड लोरमी के दुरस्थ ग्राम गुनापुर पहुॅचें और वहॉ ग्रामीणों से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान उन्होने ग्रामीणों से राशन सामग्री, पेयजल, शिक्षा, धान की उत्पादन, समर्थन मूल्य पर धान की विक्रय आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की। तत्पश्चात् कलेक्टर श्री वसंत ने आंगनबाड़ी केंद्र और प्राथमिक शाला का निरीक्षण किया। उन्होने आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण के दौरान बच्चों को गुणवत्ता युक्त पौष्टिक आहार का वितरण, साफ-सफाई, बच्चों की दर्ज संख्या आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने प्राथमिक शाला के निरीक्षण के दौरान बच्चों की उपस्थिति, पठन-पाठन, शिक्षकों की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन आदि के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। इस दौरान ग्रामीणों ने सामुदायिक भवन, आंगनबाड़ी केंद्र का मरम्मत, सड़क मार्ग, प्राथमिक शाला का बाउंड्रीबाल तथा पेयजल हेतु हेंडपंप की मांग की। कलेक्टर श्री वसंत ने उनकी मांगों को गंभीरता से लिया और जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री रोहित व्यास को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर लोरमी अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमति मेनका प्रधान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।

पिछला लेखकलेक्टर श्री वसंत ने किया कोसा धागा करण केंद्र गुनापुर का निरीक्षण
अगला लेखजिला आयुष विभाग द्वारा निःशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर आयोजित

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here