
आगामी 20 दिसंबर को होंगे मतदान और 23 दिसंबर को मतगणना
कोरिया । कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने आज नगरपालिका आम निर्वाचन के अंतर्गत पुराने पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन में बनाये जा रहे मतगणना केंद्र और स्ट्रांगरूम में तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान राजनीतिक दलों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि नगरपालिका परिषद बैकुण्ठपुर एवं शिवपुर-चरचा दोनों के लिए मतगणना एवं स्ट्रांग रूम पॉलिटेक्निक भवन में बनाया गया है। आने-जाने की व्यवस्था के लिए दोनों नगरीय निकायों के लिए प्रवेश द्वारा अलग-अलग रखे गए हैं।
इसके बाद कलेक्टर ने नगरपालिका परिषद शिवपुर-चरचा के चरचा कॉलरी में शाला परिसर में निर्धारित मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान उपस्थित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैकुण्ठपुर एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी को मतदान केंद्र में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने दिशा-निर्देश दिए।
बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी समय अनुसूची के अनुसार आगामी 20 दिसंबर को मतदान किया जाएगा और 23 दिसंबर को मतगणना होगी। नगरीय निकाय निर्वाचन में पार्षद पद हेतु 127 अभ्यर्थी मैदान में हैं। नगरपालिका परिषद बैकुण्ठपुर के 20 वार्ड एवं नगरपालिका परिषद शिवपुर-चरचा के 15 वार्ड के लिए निर्वाचन होगा। नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर में 20 वार्डों के लिए 20 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। नगर पालिका परिषद शिवपुर चरचा में 15 वार्डों के लिए 19 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। नगरपालिका परिषद बैकुन्ठपुर में कुल मतदाताओं की संख्या 13155 है, जिसमें महिलाओं की संख्या 6540 एवं पुरूषों की संख्या 6615 है। नगरपालिका परिषद शिवपुर-चरचा में कुल मतदाताओं की संख्या 12335 है, जिसमें महिलाओं की संख्या 5962 एवं पुरूषों की संख्या 6373 है।
