
राजनांदगांव :राजनांदगांव लोकसभा चुनाव के रिटर्निंग आफिसर एवं कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने आज राजनांदगांव के देव आनंद जैन पब्लिक स्कूल के मतदान केन्द्र 44 में मतदान किया। मौर्य, सहायक कलेक्टर रोहित व्यास तथा संयुक्त कलेक्टर एमडी तिगाला के साथ कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया। मौर्य ने दोनों अधिकारियों के साथ सेल्फी जोन में सेल्फी भी ली। कलेक्टर ने सेल्फी जोन के पास के मतदान केन्द्र में जाकर मतदान व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होनें पीठासीन अधिकारी से मतदान प्रतिशत के बारे में भी पूछताछ की।
मौर्य इससे पहले सुबह राजनांदगांव शहर के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। मौर्य इन मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करने सायकल से ही गए। वे सुबह 6 बजकर 5 मिनट में सबसे पहले देव आनंद जैन पब्लिक स्कूल पहुंचकर वहां के मतदान केन्द्रों में मतदान के लिए की जा रही तैयारियों को देखा। मौर्य इसके बाद ठाकुर प्यारेलाल स्कूल, स्टेट स्कूल, नगर पालिका स्कूल, दिग्विजय कालेज, कमला कालेज और कौरिनभांठा के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इन स्कूल-कालेजों और कौरिनभांठा में 15-20 मतदान केन्द्र बनाए गए थे।
