
बेमेतरा । जिला बेमेतरा के विकासखण्ड बेरला अन्तर्गत ग्राम खर्रा निवासी दृष्टिबाधित दिव्यांग ईशु वर्मा पिता श्री बद्रीप्रसाद वर्मा कलेक्टर से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराने हेतु जिला कार्यालय कलेक्टोरेट बेमेतरा पहुंचे और दिव्यांगजनो हेतु संचालित विभागीय योजनाओं का लाभ दिलाने की गुहार लगाई एवं दिव्यांग द्वारा अवगत कराया गया कि उसके पास स्वयं का स्मार्ट फोन नही है। वह अपने दोस्त के स्मार्ट फोन का उपयोग करता है, जिससे उसको ऑनलाईन पढ़ाई करने में कॉफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान ने आज ग ुरुवार को दिव्यांग की पीड़ा को समझते हुए तत्काल ईशु वर्मा को समाज कल्याण विभाग द्वारा स्मार्ट फोन प्रदाय करवाया, साथ ही जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नोडल अधिकारी आर के वारे द्वारा 2 हजार रू. की आर्थिक मदद किया गया। दिव्यांग ईशु आर्थिक रूप से सक्षम नही होने के कारण स्मार्ट फोन नही खरीद पा रहे थे। ईशु वर्मा को मुंहमांगी मुराद पुरी होने (समार्ट फोन मिलने) पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए जिलाधीश एवं उप संचालक समाज कल्याण विभाग बेमेतरा को धन्यवाद ज्ञापित किया। जिससे उसकी चेहरे पर मुस्कान के साथ स्मार्ट फोन चला पाने की खुशी झलक रहा था। इस मौके पर एस.डी.ओ. पुलिस विभाग श्री राजीव शर्मा, उप संचालक समाज विभाग श्री अजय कुमार गेड़ाम उपस्थित थे।
