होम छत्तीसगढ़ कलेक्टर ने किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं से चर्चा कर उनके स्वास्थ्य के...

कलेक्टर ने किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं से चर्चा कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली

48
0

महासमुंद। राज्य शासन के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत 03 वर्ष से कम उम्र के मध्यम एवं गंभीर कुपोषित बच्चों को कुपोषण से मुक्ति दिलाने के लिए एवं 15 से 45 वर्ष की एनीमिक किशोरियों एवं महिलाओं में खून की कमी को दूर करने के लिए सुपोषण स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन 20 से 30 दिसम्बर तक किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने बुधवार 22 दिसम्बर को विकासखण्ड पिथौरा के ग्राम राजासेवैया में चल रहे सुपोषण स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का अवलोकन किया। इस अवसर पर पिथौरा के जनपद अध्यक्ष श्रीमती सत्यभामा नाग, एसडीएम श्रीमती ऋतु हेमनानी, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री समीर पांडेय, बीएमओ श्रीमती तारा अग्रवाल सहित गणमान्य नागरिक, महिला एवं बाल विकास विभाग के मैदानी अमले उपस्थित थे।
इस अभियान के तहत् महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा पिथौरा विकासखण्ड के अंतर्गत तीन वर्ष से कम उम्र के 2435 मध्यम एवं गंभीर कुपोषित बच्चों तथा 15 से 45 वर्ष की 3000 एनीमिक किशोरियों एवं महिलाओं को आंगनबाड़ियों के माध्यम से गरम भोजन प्रदान किया जा रहा है।
कलेक्टर ने इस योजना से हितग्राहियों को मिलने वाले लाभ के मूल्यंाकन करने के निर्देश महिला एवं बाल विकास विभाग को दिये है। इसके तहत् 20 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक कार्यालयीन दिवसों में जिले के अंागनबाड़ियों में इस योजना के तहत् लाभान्वित बच्चों के वजन का आकलन किया जा रहा है एवं लाभान्वित किशोरियों व महिलाओं का एच.बी. टेस्ट स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किया जा रहा है। कलेक्टर ने राजासेवैया में उपस्थित किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं से बातचीत करते हुए कहा कि छूटे हुए लोगों को इस शिविर में बुलाकर लाभान्वित करने के लिए प्रेरित करें तथा उन्हें मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदान करें।

पिछला लेखशौर्य पुरस्कार के लिए आवेदन 27 दिसम्बर तक आमंत्रित
अगला लेखजिले में विशेष भर्ती रैली कैम्प द्वारा 163 युवाओं का एसआईएस सुरक्षा कम्पनी में हुआ चयन

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here