होम छत्तीसगढ़ उपजेल देवरी में 152 विचाराधीन बंदियों का किया गया स्वास्थ्य जॉच

उपजेल देवरी में 152 विचाराधीन बंदियों का किया गया स्वास्थ्य जॉच

67
0

मुंगेली । एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे विश्व में 01 दिसम्बर को एड्स दिवस मनाया जाता है। जिसके उपलक्ष्य में विगत दिनों उपजेल देवरी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में एड्स दिवस पखवाड़ा के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 152 विचाराधीन बंदियों का एचआईव्ही जॉच किया गया। जिसमें 40 विचाराधीन बंदियों को दवा का वितरण किया गया। इसी तरह जॉच में बीपी के 06, शुगर के 05, के खुजली 09 एवं हाथ पैर दर्द 17 एवं टी.बी. के 03 संदेहास्पद मरीज पाये गये। 03 संदेहास्पद टी.बी. के मरीज का बलगम जाँच के लिये बलगम एकत्रित किया गया। शिविर में जिला एड्स नियंत्रण अधिकारी डॉ. सुदेश रात्रे, चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनीत सिंह के द्वारा सभी मरीजो की जांच एवं उपचार किया गया और इन्हें दवाई एवं परामर्श भी दिया गया। इसके साथ ही इन विचाराधीन बंदियों को टीबी एवं एड्स संबंधी प्रशिक्षण भी दिया गया। टीबी, कुष्ठ, एड्स रोग से बचाव एवं नियंत्रण के लिये पाम्पलेट भी बाँटा गया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक श्री नंदकिशोर शर्मा, शिक्षक श्री वतन शर्मा, डीपीसी श्री अमिताभ तिवारी, पीएमडीटी समन्वयक श्री धीरज रात्रे, एसटीएस श्री सुमेश जायसवाल सहित अन्य चिकित्सक, फार्मासिस्ट, काउंसलर, सोशल वर्कर और स्टॉफ नर्स उपस्थित थे।

पिछला लेखशिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा किया गया शालाओं का अकादमिक, प्रशासनिक एवं वित्तीय गतिविधियों का अवलोकन
अगला लेखजवाहर नवोदय विद्यालय : कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु भरें गये ऑनलाईन परीक्षा फॉर्म में त्रुटि सुधार 17 दिसम्बर तक

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here