होम छत्तीसगढ़ ईवीएम सह वीवीपेट मशीनों का सीलींग कार्य पूर्ण

ईवीएम सह वीवीपेट मशीनों का सीलींग कार्य पूर्ण

107
0

बीजापुर : बस्तर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 अजजा के लिए मगंलवार 02 अप्रैल से शुरू हुए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 89 बीजापुर के 245 मतदान केन्द्रों सहित रिजर्व इव्हीएम सह वीवीपेंट मशीनों का कमीशनिंग सह सीलींग कार्य आज प्रातः पूर्ण कर लिया गया। इस मौके में लगे अधिकारी कर्मचारियों ने पूरी तत्परता के साथ इसे समय पर पूर्ण किया । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के.डी. कुंजाम व प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डी. राहुल वेंकट ने पूरे समय मौके पर मौजूद रहकर सतत नजर बनाए रखा। कर्मचारियों को पूरी सावधानी से कार्य करने और उनका उत्साहवर्धन करते रहे। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 10 बस्तर के सामान्य प्रेक्षक ज्ञानेश्वर कुमार त्रिपाठी ने भी अपने प्रवास के दौरान कमिशंनिग सीलींग कार्य का निरीक्षण किया वही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने अपने प्रवास के दौरान इसका निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए थे। इस अवसर पर उपजिला निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे।

पिछला लेखआबकारी आयुक्त की अध्यक्षता में रायपुर-दुर्ग संभागों की समीक्षा
अगला लेखकमिश्नर ने ली संभागीय अधिकारियों की बैठक

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here