होम छत्तीसगढ़ आयुक्त, रेलवे सेफ्टी ए.के.राय द्वारा रायपुर-लखौली सेक्शन में नया...

आयुक्त, रेलवे सेफ्टी ए.के.राय द्वारा रायपुर-लखौली सेक्शन में नया रेल विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण

207
0

रायपुर – दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के अंतर्गत रायपुर लखौली सैक्षन में आयुक्त रेलवे सेफ्टी द्वारा नया रेल विद्युतीकरण का कार्य का निरीक्षण किया गया।

कमीषनर ऑफ रेलवे सेफ्टी दक्षिण पूर्व सर्कल, कोलकाता, ए.के.राय ने आज दिनांक 30 अप्रैल 2019 को उक्त लाइन के विद्युतीकरण का निरीक्षण किया। उन्होने निरीक्षण दल के साथ रायपुर से लखौली तक सीआरएस स्पेषल (डीजल लोको) से निरीक्षण किया। इस दौरान रायपुर ब्लाक हट (आरव्हीएच) प्लेटफार्म,मानव सहित समपार फाटक, क्रमांक आरव्ही13 किमी. 14/31-33, मंदिरहसौद स्टेषन, मानव सहित समपार फाटक, गुजरा गेट क्रमांक आरव्ही 20 किमी. 27/4-6 एवं 132 के.व्ही. पावर लाईन क्रासिंग, लखौली स्टेषन का भी निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात् वापसी में सीआरएस स्पेषल (विद्युत लोको) द्वारा लखौली से आरव्हीएच तक 100 किमी का स्पीड ट्रायल रन किया गया।

उनके साथ मंडल रेल प्रबंधक कौषल किषोर, प्रधान मुख्य विद्युत इंजीनियर बृजेष गुप्ता, मुख्य ट्रैक इंजीनियर बी.आर.कंवर, आर.व्ही.एन.एल. के अधिकारी सहित बिलासपुर मुख्यालय के अधिकारी तथा रायपुर रेल मंडल के अधिकारी उपस्थित रहे।

विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण होनें से गाड़ियों का परिचालन में गति आएगी एवं समयबद्वता बेहतर ढंग से सुनिश्चित की जा सकेगी। सीआरएस द्वारा नया रेल विद्युतीकरण का कार्य का निरीक्षण एवं विद्युत लोको द्वारा लखौली से आरव्हीएच तक 100 किमी का स्पीड ट्रायल रन सफल रहा।

पिछला लेखजल्द से जल्द हटाएं सड़कों के ब्रेकर, खराब सड़कों की भी करें मरम्मत
अगला लेखआधुनिकीकरण एवं संरक्षा संबंधी कार्यों के फलस्वरुप कुछ गाड़ियां प्रभावित रहेगी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here