होम छत्तीसगढ़ आम फल बहार की नीलामी 6 अप्रैल को

आम फल बहार की नीलामी 6 अप्रैल को

22
0

रायगढ़। शासकीय उद्यान रोपणी बाघाडोला पुसौर के आम फल बहार वर्ष 2023-24 हेतु नीलामी की प्रक्रिया 6 अप्रैल 2023 को दोपहर 2 बजे से शासकीय उद्यान रोपणी बाघाडोला पुसौर में किया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर नीलामी प्रक्रिया में भाग ले सकते है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए उद्यान अधीक्षक शासकीय उद्यान रोपणी बाघाडोला, पुसौर जिला-रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।

पिछला लेखकेलो बांध में पानी भरा, लेकिन गांवों तक पहुंचने नहर ही पूरी नही
अगला लेख43 कृषि सेवा केन्द्रों के संचालकों को एक वर्षीय डिप्लोमा प्रमाण पत्र किया गया वितरित

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here