होम छत्तीसगढ़ आबकारी नियंत्रण कक्ष भूमि के लिए दावा-आपत्ति 10 फरवरी तक कर सकते...

आबकारी नियंत्रण कक्ष भूमि के लिए दावा-आपत्ति 10 फरवरी तक कर सकते हैं

11
0

महासमुंद। महासमुंद में 22-23 वर्षां से मद्य भण्डागार महासमुंद भवन बरोंडा चौक महासमुंद खसरा नम्बर 1971 शासकीय भूमि में संचालित है। उस शासकीय भूमि के रिक्त स्थान पर नियंत्रण कक्ष महासमुंद का निर्माण कराया जा रहा है। इसके लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 में आबंटन प्राप्त होने की संभावना है। उक्त भूमि आबंटन किया जाना प्रस्तावित किया गया है। जिसका प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है।
उक्त भूमि को आबंटन किए जाने के संबंध में किसी व्यक्ति या संस्था को उजर दावा या आपत्ति हो तो 10 फरवरी 2023 को कार्यालयीन अवधि में न्यायालय तहसीलदार महासमुंद, जिला महासमुंद में स्वयं या अपने अभिभाषक के माध्यम से प्रस्तुत कर सकता है। उक्त नियत तिथि के बाद प्राप्त दावा आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

पिछला लेखअनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवाओं से निःशुल्क वाहन चालक प्रशिक्षण हेतु 10 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित
अगला लेखकलेक्टर ने किया पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास कांकेर का निरीक्षण

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here