होम छत्तीसगढ़ आबकारी आयुक्त की अध्यक्षता में रायपुर-दुर्ग संभागों की समीक्षा

आबकारी आयुक्त की अध्यक्षता में रायपुर-दुर्ग संभागों की समीक्षा

282
0

रायपुर : आबकारी आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह की अध्यक्षता में आज यहां आबकारी भवन में रायपुर और दुर्ग राजस्व संभागों के जिला आबकारी अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अवैध शराब के खिलाफ चल रहे छापामार अभियान की समीक्षा की गई। साथ ही दोनों संभागों की शराब दुकानों में शराब की कीमतों पर नियंत्रण रखने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए गए। आबकारी आयुक्त डॉ. सिंह ने अधिकारियों से कहा कि शराब दुकानों में मूल्य सूची अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करवाएं और यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी स्थिति में ओवर रेट में शराब न बिके। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय नियंत्रण कक्षों को हमेशा चालू रखें और उनमें मिलने वाली शिकायतों को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्रवाई की जाए। बैठक में आबकारी विभाग के विशेष सचिव ए.पी. त्रिपाठी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

पिछला लेखराज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी में नारायणा हाॅस्पिटल द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन
अगला लेखईवीएम सह वीवीपेट मशीनों का सीलींग कार्य पूर्ण

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here