
धमतरी। कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी के मार्गदर्शन में समाज कल्याण विभाग द्वारा जिले में आंकलन शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में 31 जनवरी को कुरूद विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कुल्हाड़ी में शिविर आयोजित किया गया। जिला पंचायत सभापित श्रीमती सुमन साहू के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस शिविर में कुल 52 आवेदन मिले। इसमें पेंशन के 40, सहायक उपकरण के 07 और अन्य पांच आवेदन शामिल हैं। इसी तरह 01 फरवरी को ग्राम पंचायत चर्रा में आंकलन शिविर आयोजित किया गया। इसमें जिला पंचायत सदस्य श्रीमती तारिणी चन्द्राकर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहीं। इस शिविर में मिले 48 आवेदन में से वृद्धा पेंशन के 35, सहायक उपकरण के पांच, कटे हाथ-पैर के आठ आवेदन शामिल हैं। इन शिविरों में स्थानीय जनप्रतिनिधि और उप संचालक समाज कल्याण मौजूद रहे।
