
नई दिल्ली। देश की प्रमुख कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने एक काबिलेतारीफ कदम उठाया है. कंपनी ने बुधवार को कहा कि देश में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच उसने अपने कारखानों को तय समय से पहले 1-9 मई के बीच बंद रखने का फैसला किया है।
ऑटो दिग्गज को गुरुग्राम और मानेसर स्थित दो संयंत्रों को जून में मरम्मत के लिए बंद करना था, लेकिन कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए कंपनी ने चिकित्सा इस्तेमाल के लिए ऑक्सीजन बचाने का फैसला लिया है. ऐसे में कंपनी ने एक महीने पहले ही दोनों संयंत्रों को समय से पहले बंद करने का ऐलान कर दिया है। (एजेंसी)
