
केन्द्रीय मंत्री अरूण जेटली ने कहा है कि वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर सात दशमलव सात सात प्रतिशत रहने से सिद्ध हो गया है कि भारत विश्व में सबसे तेज़ गति से बढ़ रही अर्थव्यवस्थाओं में से है। फेसबुक पोस्ट में जेटली ने आशा व्यक्त की कि अर्थव्यवस्था में मजबूती का सिलसिला कुछ वर्षों तक बना रहेगा। जेटली ने यह भी कहा कि सकल घरेलू उत्पाद में दो प्रतिशत की गिरावट का अनुमान लगाने वाले एकदम गलत साबित हुए हैं।
</>
