
भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक-सी ए जी ने नोटबंदी के प्रभाव और सरकारी कर राजस्व के आडिट की योजना बनाई है। नियंत्रक और महालेखा परीक्षक शशिकांत शर्मा ने बताया कि उन्होंने नोटबंदी से जुड़े वित्तीय प्रभाव वाले मुद्दों, खासकर कर राजस्व मामले में इसके प्रभाव का अध्ययन करने के लिए आडिट कराने की योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि सी ए जी के इस आडिट में नोटों की छपाई का खर्चा, रिजर्व बैंक की लाभांश अदायगी और बैंकों के लेन-देन संबंधी आंकड़ों को शामिल किया जायेगा।
