होम ज्योतिष 24 मई को सोम प्रदोष व्रत

24 मई को सोम प्रदोष व्रत

87
0

प्रदोष व्रत के दिन भगवान शंकर की विधि-विधान से पूजा की जाती है। हर माह दो प्रदोष व्रत रखे जाते हैं। पहला प्रदोष व्रत शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी और दूसरा कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को रखा जाता है। इस महीने का प्रदोष व्रत 24 मई 2021, दिन सोमवार को रखा जाएगा। सोमवार के दिन पडऩे वाले प्रदोष व्रत को सोम प्रदोष व्रत कहा जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और कष्टों से मुक्ति मिलती है।
24 मई को प्रदोष व्रत के दिन व्यतीपात और वरीयान जैसे योग बन रहे हैं। ज्योतिष शास्त्र में व्यतीपात को शुभ योगों में नहीं गिना जाता है। जबकि वरीयान योग में मांगलिक कार्य आदि किए जाते हैं। हिंदू कैलेंडर के अनुसार, व्यतीपात योग 25 मई को सुबह 12 बजकर 11 मिनट तक रहेगा। इसके बाद वरीयान योग लगेगा।
ग्रहों की स्थिति-
इस दिन चंद्रमा तुला राशि और सूर्य वृषभ राशि पर संचार रहेगा। इस कृत्तिका सूर्य नक्षत्र का योग बन रहा है। प्रदोष व्रत के दिन चित्रा व स्वाती नक्षत्र पद रहेंगे।
सोम प्रदोष व्रत का महत्व-
सोम प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव की प्रदोष काल में श्रद्धापूर्वक पूजा करने से व्यक्ति को निरोगी काया का वरदान मिलता है। इसके अलावा भगवान शिव इस व्रत को रखने वाले भक्तों की उनकी मनोकामना पूर्ति का भी वरदान देते हैं। यह व्रत शत्रुओं पर विजय हासिल करने के लिए अच्छा माना गया है।
पूजा की थाली में क्या-क्या होनी चाहिए सामग्री-
प्रदोष व्रत में पूजा की थाली में अबीर, गुलाल, चंदन, अक्षत, फूल, धतूरा, बिल्वपत्र, जनेऊ, कलावा, दीपक, कपूर, अगरबत्ती और फल होना चाहिए।
प्रदोष व्रत में क्या खाना चाहिए-
इस व्रत में पूरे दिन अन्न ग्रहण नहीं किया जाता है। सुबह स्नान करने के बाद दूध पी सकते हैं। इसके बाद व्रत का संकल्प लें। प्रदोष काल में भगवान शिन की पूजा के बाद फलाहार कर सकते हैं। प्रदोष व्रत में नमक खाने की मनाही होती है। सिर्फ फल का सेवन करना चाहिए।
सोम प्रदोष व्रत पूजा का शुभ मुहूर्त-
ब्रह्म मुहूर्त- 03:35 ए एम, मई 25 से 04:17 ए एम, मई 25 तक।
अभिजित मुहूर्त- 11:18 ए एम से 12:12 पी एम तक।
विजय मुहूर्त- 02:00 पी एम से 02:54 पी एम तक।
गोधूलि मुहूर्त- 06:17 पी एम से 06:41 पी एम तक।
अमृत काल- 11:18 पी एम से 12:43 ए एम, मई 25 तक।
रवि योग- 09:49 ए एम से 04:59 ए एम, मई 25 तक।

पिछला लेखकोहली को लेकर भिड़े सलमान बट और माइकल वान
अगला लेखजीवनशैली में बदलाव से 40 फीसदी कम हो जाता है कैंसर का खतरा

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here