स्कूलों में 20 से 31 मई तक समर कैम्प का आयोजन सुनिश्चित की जाए : सीईओ

बालोद । जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने जिले के सभी स्कूलों में आगामी 20 से 31 मई तक अनिवार्य रूप से समर कैम्प का आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। डाॅ. कन्नौजे आज जिला पंचायत सभाकक्ष में शिक्षा एवं संबद्ध विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। बैठक में डिप्टी कलेक्टर व शिक्षा विभाग के नोडल अधिकारी प्राची ठाकुर, राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, विकास खण्ड स्रोत समन्वयक एवं संकुल समन्वयकों के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में डाॅ. संजय कन्नौजे ने कहा कि स्कूली शिक्षा विभाग की ओर से ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान छात्र-छात्राओं को रचनात्मक गतिविधियों में संलग्न कर उनमें बहुमुखी कौशल का विकास सुनिश्चित करने हेतु समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान विद्यार्थियों को पंेटिंग, रंगोली, गायन, वादन, नृत्य आदि गतिविधियां कराई जायेगी। उन्होने कहा कि इस दौरान आयोजित रचनात्मक गतिविधियों के अंतर्गत छात्र-छात्राआंे के पालक एवं उनके शिक्षकों का मार्गदर्शन अंत्यन्त उपयोगी हो सकता है।
डाॅ. संजय कन्नौजे ने बताया कि समर कैम्प स्कूलों एवं गांव अथवा सामुदायिक स्थानों में आयोजित किया जा सकता है। सीईओं जिला पंचायत ने समर कैम्प में कला एवं रचनात्मक क्षेत्र के विशेषज्ञों को आमंत्रित करके उनसे छात्र-छात्राआंे को मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश भी दिए। उन्होने आयोजन के दौरान विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के उपायों के भी जानकारी प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि इसके अलावा समर कैम्प में स्कूल के शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं के पालकों व शाला विकास समिति का भी सहयोग लिया जा सकता है।
डाॅ. संजय कन्नौजे ने बताया कि समर कैम्प का आयोजन 20 से 31 मई तक सुबह 7 से 9.30 बजे तक आयोजित की जायेगी। बैठक में उन्होने जिन स्थानों पर एक ही परिसर में प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला तथा हायर सेकण्डरी स्कूल संचालित है ऐसी स्थानों को समर कैम्प के लिए चयनित करने के निर्देश भी दिए। डाॅ. संजय कन्नौजे ने कहा कि समर कैम्प के सफल आयोजन के लिए संकुल समन्वयक एवं संकुल प्राचार्य नोडल अधिकारी होंगे। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जिले में समर कैम्प के सफल आयोजन के लिए सभी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारियों व स्रोत समन्वयकों को दो दिनोेें के भीतर कार्य योजना बनाकर संबंधित राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
बैठक में डाॅ. संजय कन्नौजे ने ब्लाॅक स्तरीय समर कैम्प के अलावा 31 मई को जिला स्तरीय समर कैम्प के आयोजन हेतु सभी तैयारियाॅं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने मुख्य चिकित्सा एवं स्वाथ्य अधिकारी को जिला एवं ब्लाॅक स्तरीय आयोजन के दौरान चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने तथा सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों को समर कैंप की सतत् माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए।